एनवीएस कक्षा 9 एडमिशन 2024 – प्रवेश परीक्षा (10 फरवरी) तिथि, आवेदन कैसे करें

NVS Admission Class 9 2024: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) एडमिशन कक्षा 9 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का समापन 15 नवंबर को कर दिया गया था। नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 9 एडमिशन 2024 फॉर्म ऑनलाइन एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जारी किए जाते है जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन दोनों प्रकार से होती है. नवोदय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश 2024: महत्वपूर्ण तारीख

इवेंटतारीख
जेएनवीएसटी कक्षा 9 आवेदन16 सितंबर 2023
नवोदय 9 एडमिशन 2024 अंतिम तारीख31 अक्टूबर 2023
नवोदय कक्षा 9 एडमिशन 2024 आवेदन करेक्शन16-17 नवंबर, 2023
नवोदय 9 एडमिट कार्डजनवरी 2024
जेएनवी कक्षा 9वीं परीक्षा10 फरवरी 2024
एनवीएस कक्षा 9वीं रिजल्टमार्च 2024

जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2024 के लिए नवोदय विद्यालय समिति छात्रों का अंग्रेजी, हिन्दी, गणित एवं विज्ञान के विषयो का परिक्षण अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम में परीक्षा के तौर पर आयोजित की जाती है। कक्षा 9 जेएनवी प्रवेश परीक्षा का समापन होने के कुछ महीनो बाद ही समिति कक्षा 9 एनवीएस एडमिशन 2024 के रिजल्ट जारी करेगा जिसके अनुसार एनवीएस कक्षा 9 एडमिशन छात्रों को चुना जाएगा।

नवोदय कक्षा 9 एडमिशन 2024 प्रवेश पत्र

नवोदय विधालय समिति ने कक्षा 9 आवेदन फॉर्म 16 सितंबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जारी कर दिया गया था। नवोदय एडमीशन कक्षा 9 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2023 थी।

नोट: नवोदय कक्षा प्रवेश 9 परीक्षा देश के 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 650 जवाहर नवोदय विद्यालयों में योग्य छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है।

नवोदय कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म: कैसे करें आवेदन

  1. नवोदय विधालय कक्षा 9 में पंजीकरण करने के लिए निचे चरणों को फॉलो करें:-
  2. नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट: nvsadmissionclassnine.in को खोले।
  3. होम पेज पर नवोदय कक्षा 9 प्रवेश 2024 फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म में पूछे गए अनिवार्य को सही से भरे और पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड करें। फोटो को मांगे गए साइज़ के बीच ही होना चाहिए।
  5. अब छात्र का शैक्षणिक विवरण भरे और हस्ताक्षर एवं माता-पिता के हस्ताक्षर की तस्वीर अपलोड करे. साइज़ की जांच करलें।
  6. भरे गए नवोदय प्रवेश कक्षा 9 पंजीकरण फॉर्म की जानकारी की सही से जांच करले।
  7. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

नवोदय कक्षा 9 एडमिशन 2024: पात्रता मानदंड

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश के लिए समिति एडमिशन पात्रता मानदंड निर्धारित करती है जिसके अनुसार छात्र एनवीएस कक्षा 9 एडमिशन 2024 के योग्य माना जाता है यदि छात्र प्रवेश के लिए पत्र नहीं है तो उन छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया जाता है: निचे जाने कक्षा 9 नवोदय एडमिशन 2024 की पात्रता मानदंड क्या होना अनिवार्य है:-

  1. किसी भारतीय छात्र का शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना अनिवार्य।
  2. छात्र उसी जिले का स्थानीय निवासी हो, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जहां उसके द्वारा प्रवेश चाहा गया है।
  3. छात्रों की आयु समिति द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 11 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / सरकारी स्कूल से कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है।

एनवीएस कक्षा 9 एडमिशन 2024: परीक्षा केंद्र

जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म भरते समय छात्रों को अपने राज्य, निवास जिले देनी होती है, जिसके आधार पर समिति अपने जिले के निकटतम नवोदय परीक्षा केंद्र का सुनिश्चित करेंगे।

नवोदय प्रवेश 2024 कक्षा 9: कैसे की जाती है चयन प्रक्रिया?

नवोदय कक्षा 9 प्रवेश 2024 चयन प्रक्रिया में विद्यालय समिति उम्मीदवार के प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज की जांच करती है। चयन के बाद समिति छात्र के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा किए जाते है जोकि निम्न है:-

  1. अधिवास प्रमाणपत्र
  2. शैक्षिक प्रमाणपत्र
  3. जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जो लागू हों।

Author Posts

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2024 – दस्तावेज, पात्रता, फॉर्म कैसे भरे?, एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा तिथि

नवोदय कक्षा 6 और 9 एग्जाम डेट 2024 (जारी) – एनवीएस परीक्षा तिथियां और एडमिट कार्ड लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *