एसएससी सीजीएल टियर 1, 2 प्रिपरेशन बुक्स

आपको एसएससी मार्किट/ऑनलाइन अधिक संख्या में पुस्तके उपलब्ध मिलेगीं जिनमे से कुछ ऐसी पुस्तकें हैं जो अच्छी है तो कुछ बहुत अच्छी पुस्तके है, और सही पुस्तकों का चयन करने के लिए आप सोच में पड़ जाते हो की कौन सी पुस्तक हमे पढनी चाहिए, और कौन सी पुस्तक नहीं पढनी चाहिए.

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए पुस्तके खरीदने के लिए कुछ बाते अपने दिमाग में डालें.

  • वह पुस्तक ख़रीदे जिनमे परीक्षा पैटर्न को समझना आसान हो, क्यूंकि कुछ पुस्तके ऐसी होती है, जो अन्य में अनावश्यक कठिनाई स्तर की होती है इस स्थिति में आपको जो पुस्तक सही लगे उसे चुने.
  • जो पुस्तक आप ख़रीदे देखेलें की वह पुस्तक लेटेस्ट एसएससी सीजीएल परीक्षा अपडेटेड है या नहीं.
  • अधिक तरह की पुस्तके खरीदने के लिए आप अपना पैसा बर्बाद न करें सिर्फ वहीं किताबें खरीदें जो सएससी सीजीएल परीक्षा के लिए मायने रखती हैं।
  • कुछ किताबें परीक्षा पैटर्न की तुलना में आसान हैं, जबकि अन्य में अनावश्यक कठिनाई स्तर है। आपको जो सही है उसे चुनना होगा।

प्रिये पाठकों यदि आप स्वयं एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या करना चाहते हो और साथ ही इस परीक्षा के लिए कुछ ऐसी पुस्तके खोजना या खरीदना चाहते हो, जो आपकी एसएससी सीजीएल परीक्षा में आपकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण एवं सहायक हो.

यहाँ हमने कुछ ऐसी एसएससी पुस्तके के नाम प्रकाशित किए है जो एसएससी परीक्षाओ के लिए अधिक खिरीदी जाती व् प्रयोग की जाती है.

  • GS-Lucents subjective
  • RS Agarwal objective
  • Kiran previous papers

Reasoning
• Previous papers of Kiran publication

English
• Plinth to Paramount
• SP Bakshi objective English
•MB publication previous papers

Math
• Math book of KD campus
• Lucents higer math
• Rakesh yadav/kiran previous papers

उपरोक्त पुस्तकों को कई बार हल करें. और हम एक बात जुरूर कहना चाहिए यदि आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा में वास्तव में सफलता पाना चाहते तो अपनी पूरी निष्ठां और लगन के साथ उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसएससी सीजीएल में पहले पूछे गए प्रश्नों को हल करें और साथ ही ऑनलाइन मोक परीक्षाओ को हल करें.

हमें आशा है कि हमारे सुझाव और समय आपके एक और केवल पहले प्रयास में आपके शानदार सफल करियर को आकार देंगे और आपका नाम आगामी एसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की सूची में दिखाई दें.

Author Posts

JAC Board Class 10th Result 2024 Out; Download JAC Board 10th Scorecard Online @ubse.uk.gov.in

RBSE Class 12th Result 2024 Out; Download RBSE 12th Scorecard Online @rajeduboard.rajasthan.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *